Sunday 18 November 2012

अपनी हैंडराइटिंग का फॉण्ट खुद बनायें और डाउनलोड करें अपने कंप्यूटर में


अब आप अपनी हैंडराइटिंग का फॉण्ट खुद बनाकर अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते है। ये सुरक्षा की द्रष्टि से भी सही है | पर ऐसा तभी हो सकता है जब कंप्यूटर में आपके  हैण्डराईटिंग जैसा फॉण्ट मौजूद हो। 
और ये काम आप एक टूल की मदद से कर सकते है , जो कि आपकी हैण्डराईटिंग को फॉण्ट में बदल देगा, जिसको आप अपने कंप्यूटर(मैक और विंडोज दोनों में) में इंस्टाल  करके अपनी  हैण्डराईटिंग में लिख सकते है। यह  बहुत ही आसन तरीका है इसके लिए आपके पास स्कैनर तथा प्रिंटर होना जरुरी है सबसे पहले आपको इस साईट   पर जाना होगा, जहाँ से आपको एक फॉण्ट टेम्पलेट्स फॉर्म डाउनलोड करना पड़ेगा। जिसे आप यहाँ क्लिक  करके डाउनलोड कर सकते है | आपको इस फॉर्म को अपनी हैण्डराईटिंग में भरना होगा | फॉर्म को सही प्रकार से भरने के बारे में निर्देश इस पेज पर दिए गए है | इसके बाद अब आपको अपना फॉर्म सकें करके अपलोड करना है , जो आप इस पेज पर जाकर कर सकते है | इस पेज  पर आप अपने फॉण्ट का प्रीवियु देख सकते है ,साथ ही डाउनलोड कर सकते है |

2 comments: